कार्रवाई : तहसीलदार की मौजूदगी में बीएमओ ने किया क्लीनिक सील

कार्रवाई : तहसीलदार की मौजूदगी में बीएमओ ने किया क्लीनिक सील

मामला अपंजीकृत चिकित्सक द्वारा 5 वर्षीय बच्चे के उपचार का

⚫ कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई

⚫ नहीं मिला क्लिनिक पर चिकित्सक माधव सिंह

हरमुद्दा
रतलाम, 16 अक्टूबर। ब्लॉक पिपलोदा के ग्राम हतनारा में अपंजीकृत चिकित्सक द्वारा 5 वर्षीय बालक का उपचार करने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक पर चिकित्सक माधव सिंह नहीं मिला। क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उसे सील किया गया।

कलेक्टर मिशा सिंह ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। 

तहसीलदार की मौजूदगी में बीएमओ ने की कार्रवाई

सीएमएचओ डॉक्टर बेलसरे के निर्देश पर बी एम ओ डॉ. पवन पाटीदार ने तहसीलदार की उपस्थिति में माधव सिंह पिता मोहन सिंह कछावा के नीम वाली गली ग्राम हतनारा के अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई कर सील किया गया।

दवाई का पंचनामा बनाकर मौके से किया जब्त

मौके पर मौजूद इंजेक्शन और गोली दवाई जब्त कर पंचनामा बनाकर क्लिनिक सील कर दिया। क्लिनिक पर चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला।

बालक की स्थिति स्थिर, जांच के बाद चलेगा पता

बालक की स्थिति वर्तमान में स्थिर बनी हुई है। डॉकटर ने बताया कि बालक की आवश्यक जांच कराई गई है, जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।