पुलिस कार्रवाई : एमडी ड्रग्स के साथ पांच युवा आयुष, राहुल, शाहरुख, फरहान और फरमान को किया गिरफ्तार

⚫ ड्रग्स की कीमत लगभग 10 लाख रुपए
⚫ 4 लाख मूल्य की स्विफ्ट कार हुई जब्त
⚫ एक पॉलिथीन में मिला अजीनोमोटो पाउडर
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जून। जिले के आलोट में पुलिस ने कार निरीक्षण के दौरान पांच युवा आयुष, राहुल, शाहरुख, फरहान और फरमान को पकड़ा। इनके पास से लगभग 10 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स और अजीनोमोटो पाउडर जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह एमडी ड्रग्स कहां से लाए थे और किस देने जा रहे थे। इस कारोबार में कौन-कौन लिप्त हैं।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिलने पर आलोट एसडीओपी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। स्विफ्ट कार में जा रहे लोगों को रोका तो उनके कब्जे से एमडी ड्रग से मिली। आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही कि एमडी ड्रग्स कहां से लाए थे और किस देने जा रहे हैं। इस कारोबार में और कौन-कौन लिप्त है।
गिरफ्तार आरोपी
⚫ आयुष पिता श्याम शर्मा (21) निवासी उज्जैन रोड मयूर विहार कालोनी आगर,
⚫ राहुल सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया (23) निवासी बड़ौद रोड आगर
⚫ शाहरुख पिता रफीक खाँ मेवाती मुसलमान (24) निवासी घाटी के नीचे झंडा चौक आगर
⚫ फरमान पिता मुबारीक खाँ मुल्तानी मुसलमान (20) निवासी वार्ड क्रमांक 01 बड़ौद रोड आगर,
⚫ फरहान पिता फैयाज खान पठान मुसलमान, (21) निवासी अर्जुन नगर आगर, हाल मुकाम देवलजी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान
यह किया आरोपियों के कब्जे से जब्त
⚫ 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए।
⚫ सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरे 55.21 ग्राम एमडीएमए कीमती लगभग 5 लाख 50 हजार
⚫ सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरे 30.07 ग्राम अजीनोमोटो पदार्थ। कीमत 83, 315 रुपए
⚫ बिना नम्बर की सफेद रंग की स्वीफ्ट कार। कीमत 4 लाख रुपए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, अशोक चौहान, सायबर सेल से मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया दीपक पाटीदार, बाबूलाल मालवीया, अभिनन्दन जगावत, रोनक पोरवाल की सराहनीय भूमिका रही ।