दिल दहलाने वाली घटना : बेटी महक, खुशबू और खुशी को जहर देकर पिता विनोद ने भी खा लिया, चारों की मौत

दिल दहलाने वाली घटना : बेटी महक, खुशबू और खुशी को जहर देकर पिता विनोद ने भी खा लिया, चारों की मौत

मामा के यहां पर शादी में आई थी भांजिया हरियाणा से माता के साथ

⚫ पत्नी जूली ने पति विनोद को शराब पीने से किया था मना

⚫ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया मामला

हरमुद्दा
दमोह, 13 मई। हरियाणा से पत्नी और तीन बेटियों के साथ आए पिता ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे दिया। घर से बोलकर बच्चों को ले गया कि समोसे खिलाऊंगा, मगर जहर खिला दिया। तालाब किनारे तड़पते हुए गांववासियों ने देखा तो घर पर खबर की। तत्काल अस्पताल लाए, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत दो बेटी और पिता को मृत घोषित किया। बड़ी बेटी को उपचार के लिए ले जा रहे थे कि उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुहरई गांव में
विनोद बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने का कहकर ले गया था। तालाब किनारे जहर खिलाकर स्वयं ने भी खा लिया। मोहल्ले के लड़कों ने उन्हें तड़पते देखा तो घरवालों की सूचना दी।

सभी को ले गए अस्पताल

जहर खाए हुए सभी को परिवार के साथ साथ स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर हालत में हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर आरपी कोरी, डॉक्टर अमन श्रीवास्तव, डॉक्टर मनीष ने चारों का मेडिकल परीक्षण किया। परीक्षण के बाद हरियाणा के रहने वाले विनोद, महक (2) वर्ष, खुशबू (4) को मृत घोषित कर दिया, जबकि खुशी (7) को गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। 

शराब पी तो बारात में जाने से रोका

विनोद की पत्नी जूली ने बताया कि उन्होंने शराब पी तो बारात में जाने से रोका था। जूली ने बताया कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसका ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ 11अप्रैल को अपने मायके मुहरई गांव आए थे। मेरे पति विनोद 25 अप्रैल को आए थे। बारात के दिन उन्होंने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी। परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वह ठीक रहे। मगर आज यह दिल दहलाने वाला कदम उठा लिया। बच्चियों की नानी और विनोद की सास जसोदा ने बताया कि जमाई शराब पीकर झगड़ा करता था। कुछ दिन से ठीक था, मगर आज बच्चों की जान लेकर और खुद ने भी जान दे दी।

तीन बेटियों को जहर देकर पिता ने भी खाया

पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाया और खुद भी जहर खा लिया। चारों की मौत हो गई है। अभी इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसके बाद मामले की विवेचना की जाएगी।