जागे जिम्मेदार : भोपाल में हुई घटना के बाद रतलाम में भी जिम्मेदार जागे स्कूल तथा अन्य बसों का निरीक्षण

जागे जिम्मेदार : भोपाल में हुई घटना के बाद रतलाम में भी जिम्मेदार जागे स्कूल तथा अन्य बसों का निरीक्षण

स्कॉलर स्कूल की दो बसों पर 30000 का जुर्माना

⚫ बस संचालकों की फिर भी दादागिरी, जब्ती नहीं कर रहे हैं सहयोग

⚫ क्रेन की मदद से थाने में लाए बस

⚫ 40 स्कूली और यात्री बसों का किया निरीक्षण

⚫ मिली कमियां,  59 हजार 500 रुपए का जुर्माना

हरमुद्दा
रतलाम, 17 मई। भोपाल में हुई जानलेवा घटना के बाद रतलाम जिले के जिम्मेदार भी अब जागे हैं। स्कूली तथा अन्य बसों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा की जा सके। जिला परिवहन विभाग ने निरीक्षण कर बसों में कमियां पाई जाने पर ₹59, 500 का जुर्माना वसूल किया है। बस संचार की दादागिरी के चलते जपती में सहयोग नहीं किया तो क्रेन की मदद से बस को थाने लाया गया। 


कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी द्वारा यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चैकिंग की।

स्कूल तथा यात्री बसों का किया निरीक्षण

परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा जावरा एवं ताल क्षेत्र में स्कूल बसों एवं यात्री बसों की चेकिंग कार्यवाही की गई। कुल 40 वाहनों की चेकिंग की गई।

स्कॉलर स्कूल की दो बसों पर 30000 का जुर्माना

 इसमें स्कॉलर स्कूल जावरा की 2 बसों पर 30000 का जुर्माना विभिन्न धाराओं में किया गया। ताल में यात्री बस पर 7500 का जुर्माना किया गया। जावरा में 2 यात्री बसों पर विभिन्न धाराओं में 22000 की चालानी कार्रवाई की गई। 

कर बकाया होने पर एक बस को क्रेन की मदद से लाए थाने

कर बकाया होने पर 1 बस की जब्ती कर थाने में रखवाया गया। बस संचालक द्वारा जब्ती में सहयोग नहीं करने पर बस को क्रेन की सहायता से जब्त कर थाने में रखवाया गया।