दर्दनाक हादसा : भीड़ को देख जिज्ञासा में खड़े दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल

दर्दनाक हादसा : भीड़ को देख जिज्ञासा में खड़े दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल

⚫ सड़क पर पड़े ऊंट को देख रही भीड़ में मौजूद थे दोनों युवक

⚫ मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज भिजवाया

⚫ सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

हरमुद्दा
रतलाम, 12 मई। महू नीमच फोरलेन पर जमा भीड़ के पास जिज्ञासावश पहुंचे दो व्यक्ति को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पर एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर घायल है, जिसे रेफर किया गया है। टक्कर मारने वाली कर पलटी खाकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार सवार फरार हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नामली थाना क्षेत्र के पंचेड़ फंटा पर फोरलेन की एक साइड पर ऊंट पड़ा हुआ था। काफी भीड़ जमा हुई थी। पल्दुना निवासी बबलू जायसवाल रतलाम से किराना सामग्री लेकर जा रहा था। बबलू की गांव में ही किराना की दुकान है। नामली निवासी विक्रम पिता राजाराम जाट भीड़ को देख जिज्ञासावश वहां खड़े हो गए, जहा काफी भीड़ जमा थी, तभी रतलाम की तरफ से आई तेज रफ्तार कार mp43cb2261 ने दोनों को टक्कर मार दी और कार पलटी खाकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार के बैलून भी खुले। कार सवार मौके से फरार हो गए। 

दोनों को भेजा मेडिकल कॉलेज

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान विक्रम जाट की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल बबलू का उपचार कर रेफर किया गया। मृतक विक्रम के दो बच्चे हैं। 

पुलिस कर रही जांच

पुलिस जांच कर रही है कि ऊंट को किसने टक्कर मारी। घायल ऊंट की मौत हुई। वहीं पुलिस को कर में सवार लोगों की भी तलाश है।