श्रद्धांजलि : प्रोफेसर अज़हर हाशमी का निधन, अंतिम संस्कार 11 जून को पिड़ावा में

श्रद्धांजलि : प्रोफेसर अज़हर हाशमी का निधन, अंतिम संस्कार 11 जून को पिड़ावा में

कुछ समय से थे अस्वस्थ 

⚫ निजी अस्पताल में उपचार

हरमुद्दा
रतलाम, 10 जून। प्रख्यात साहित्यकार चिंतक एवं विचारक प्रोफेसर अजहर हाशमी का मंगलवार को निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके जन्म स्थान पिड़ावा जिला झालावाड़ में 11 जून को किया जाएगा। 

प्रोफेसर हाशमी जी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और रतलाम के एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार किया जा रहा था। मंगलवार शाम को 6:08 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रोफेसर हाशमी की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए इंदिरा नगर स्थित उनके निवास पर रखा जाएगा। और उसके पश्चात अंतिम संस्कार के लिए उन्हें पिड़ावा झालावाड़ ( राजस्थान) ले जाया जाएगा। श्री हाशमी के निधन का समाचार शहर में खेलते ही साहित्य जगत एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।