साहित्य सरोकार : साहित्यकार रतन चौहान पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन 12 अक्टूबर को
हरमुद्दा
रतलाम, 5 अक्टूबर। समकालीन कविता के महत्वपूर्ण कवि, अनुवादक प्रो. रतन चौहान के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित पुस्तक ' उजली सुबह की आस में ' का विमोचन समारोह 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अजंता पैलेस, प्रथम तल, रतलाम पर होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि कवि, कथाकार एवं रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे होंगे। विशिष्ट अतिथि चर्चित कथाकार एवं आईएएस तरुण भटनागर होंगे। समारोह की अध्यक्षता कवि, चिंतक एवं वरिष्ठ आईएएस डॉ. अशोक कुमार भार्गव करेंगे।
समारोह में उपस्थित होने का आग्रह
युवा रचनाकार आशीष दशोत्तर द्वारा संपादित इस पुस्तक में प्रो. चौहान के जीवन और रचनात्मकता के विभिन्न आयामों का समावेश किया गया है। जनवादी लेखक संघ रतलाम, जन नाट्य मंच, वनमाली सृजन केन्द्र एवं युगबोध ने शहर के सुधिजनों से समारोह में उपस्थिति का आग्रह किया है।
Hemant Bhatt