पुलिस कार्रवाई : 9 जुआरियों को पकड़ा जुंआ खेलते

पुलिस कार्रवाई : 9 जुआरियों को पकड़ा जुंआ खेलते

⚫ 14,040 रुपए व ताश जब्त

⚫ एक आरोपी फरार

हरमुद्दा
रतलाम, 18 अप्रैल। पुलिस ने बीती रात हॉट रोड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए हुए के अड्डे पर डॉबीज दी कार्रवाई के दौरान नौ लोगों को पकड़ा है वही एक आरोपी फरार हो गया है जारी की कब्जे से पुलिस ने ₹14000 से अधिक की राशि और ताश पत्ती जब्त की है। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि हाट रोड पर अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर बैठकर कुछ लोग दो अलग अलग घेरा बनाकर ताश पत्तो से जुआ खेलकर  अवैध लाभ कमा रहे है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 14040 रुपए व ताश पत्ती जब्त की गईवहीं एक आरोपी असलम फरार है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध क्रमांक-297/2025, धारा-13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
                              
गिरफ्तार आरोपी

⚫ मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन शाह उम्र 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम

⚫ रमजानी पिता रसीद खलीफा उम्र 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी मैन रोड थाना ओ.क्षेत्र रतलाम  

⚫ सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी उम्र 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम

⚫ अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान उम्र 50 वर्ष निवासी छोटु बादशाह के पास, सुभाष नगर रतलाम

⚫ समीर पिता रसीद खलीफा उम्र 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम 

⚫ जावेद पिता अफसार खान उम्र 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम 

⚫ शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी शहर सराय आबकारी चौराह थाना दीनदयाल नगर रतलाम   

⚫ रहीम पिता मो.समी पठान उम्र 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम

⚫ सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम हैं। 

फरार आरोपी 

⚫ अस्सु उर्फ असलम पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड थाना दीनदयाल नगर रतलाम।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक रविन्द्र कुमार डण्डोतिया, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, नारायण जादौन, आरक्षक संजय कुशवाह, सूर्यप्रसाद, सोनू सूर्यवंशी, सैनीक मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।