लोक अदालत : रुपए देने के लिए नागरिक लगे लाइनों में मगर सर्वर डाउन

लोक अदालत : रुपए देने के लिए नागरिक लगे लाइनों में मगर सर्वर डाउन

तकनीकी दिक्कत के कारण उत्पन्न हुए व्यवधान का लाभ दिया जाए 11 मई को भी 

⚫ गर्मी में हाल बेहाल

⚫ जल और संपत्ति कर में छूट का लाभ लेने के लिए लगी लंबी लंबी लाइन

हरमुद्दा
रतलाम, 10 मई। नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया ल, मगर नगर निगम में संपत्ति और जलकर के रुपए चुकाने वालों को अवसर का लाभ नहीं मिल रहा है। सर्वर डाउन होने के कारण भारी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। लोगों की मांग है कि नेशनल लोक अदालत की छूट का लाभ 11 मई को भी दिया जाए।

सर्वर डाउन होने के कारण हाथ पैर हाथ धरे बैठे कर्मचारी

शनिवार 10 मई। को नगर निगम के संपत्ति कर विभाग में जलकर और संपत्ति कर की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए लोग सुबह से लाइन लगाकर खड़े हुए हैं लेकिन परेशानी यह है कि सर्वर ही डाउन पड़ा हुआ है। कर्मचारी हाथ पैर हाथ धरे बैठे हैं आमजन जो बकाया हजारों रुपए देने के लिए तैयार हैं, वह काफी परेशान हो रहे हैं। 

सरवर चालू होने का इंतजार करते हुए आमजन

रुपए देने वाले तप रहे पतरे के शेड में

नगर निगम के यहां पर पतरे के शेड में करीब डेढ़ सौ लोग तप रहे हैं वहीं जिला न्यायालय परिसर में लगाए गए विशेष कैंप में भी यही आलम है। यहां पर भी कर्मचारी सर्वर डाउन होने के कारण कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। कई लोग तो पूछ रहे हैं कि कब तक आएगा तो कर्मचारियों का जवाब है यह पूरे प्रदेश में डाउन है पता नहीं कब शुरू होगा।

11 मई को भी दिया जाए छूट का लाभ

ऐसे में संपत्ति एवं जलकर की बकाया राशि जमा करने वालों का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के कारण सुबह से दोपहर तक जल कर के रुपए जमा नहीं हो पाए हैं। इस कारण इस छूट का लाभ 11 मई को भी दिया जाए। रविवार के दिन भी नगर निगम में ऑफिस खोलकर संपत्ति एवं जलकर की बकाया राशि लेकर छूट दी जाए।