संदेहास्पद मौत : 4 महीने पहले कोर्ट मैरिज करने वाले दम्पत्ति मिले फांसी के फंदे पर

⚫ रात 12 गए थे कमरे में सोने
⚫ सुबह नहीं उठे देर तक तो पिता ने खटखटाया दरवाजा
⚫ अन्य परिजनों ने दरवाजे को धक्का दिया तो रह गए हक्के-बक्के
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मई। जिले के समय पश्चात गांव में सुबह कमरे में नव दंपति फांसी के फंदे पर लटके मिले। सूचना मिलते ही एचडीओपी ग्रामीण किशोर पाटन वाला सहित पुलिस मौके पर पहुंची। सन्देहास्पद मौत पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नामली थाना क्षेत्र के पंचेड़ गांव निवासी अंबाराम बागरी ने बताया कि रात को 12:00 बजे बेटा बहू कमरे में सोने के लिए गए थे। सुबह देर तक नहीं उठे तो दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला तो फिर अन्य परिजन भी आए। दरवाजे को धक्का दिया तो खुल गया लेकिन हम सब हक्के बक्के रह गए। देखा तो बेटा जितेंद्र (24) और बहू दुर्गा (21) बल्ली पर लटके हुए थे। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने ही उतार लिए शव
पुलिस मौके पर पहुंचती उसके पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया था।
पुलिस कर रही है एंगल से जांच
मौके पर ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। दम्पत्ति की सन्देहास्पद मृत्यु पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
बहु दुर्गा के नहीं है माता-पिता
पिता ने बताया कि बेटे जितेंद्र बागरी ने नागदा की रहने वाली दुर्गा से 4 महीने पहले ही कोर्ट में शादी की थी। बहु दुर्गा के माता-पिता नहीं है। वह काका के पास ही रहती थी।