नीट एग्जाम : जब आब्जर्वर ने परीक्षार्थी के लिए मंगवाई लोअर बांधने के लिए नाड़ी...

नीट एग्जाम : जब आब्जर्वर ने परीक्षार्थी के लिए मंगवाई लोअर बांधने के लिए नाड़ी...

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रतलाम में नीट एग्जाम हुई शुरू

⚫ प्रवेश के पहले हुई विभिन्न स्तर पर जांच

⚫ जूते- मोजे और पेन तक भी बाहर रखकर गए परीक्षार्थी

⚫ परीक्षार्थी के पास रहे केवल प्रवेश पत्र, आईडी और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, शेष सभी बाहर

⚫ देश में 552 और विदेशों में 14 शहरों में हो रही नीट एग्जाम

हरमुद्दा
रविवार, 3 मई। देश विदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के रतलाम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर 2 बजे से नीट एग्जाम शुरू हुई। प्रवेश के पहले विभिन्न स्तर पर जांच हुई। परीक्षार्थी जूते- मोजे और पेन तक भी बाहर रखकर गए। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के पास केवल प्रवेश पत्र, आईडी और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल रही। शेष सभी बाहर छोड़ कर गए। एक परीक्षार्थी को आब्जर्वर ने नाड़ी भी उपलब्ध करवाई ताकि वह परीक्षा केंद्र में जा सके। 

बेल्ट निकालकर नाड़ी बांधी लोअर पर

हुआ यूं कि शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम के परीक्षा केंद्र दो बत्ती पर एक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आया था। जब उसकी जांच की गई तो बेल्ट भी पाया गया, जो कि परीक्षा केंद्र के अंदर वर्जित था। मगर खास दिक्कत यह थी कि उसकी लोअर में बटन नहीं थे। वह टिक नहीं पा रहा था, इसलिए बेल्ट बांधा था। 

एक हाथ से लोअर पकड़ कर चले जाओ अंदर

तब जांच करने वाले पुलिसकर्मियों का कहना था कि बेल्ट निकालो और एक हाथ से पेट पकड़कर चले जाओ अंदर। तब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर डॉक्टर वाय के मिश्रा ने कर्मचारियों को बुलाया और कहा कि एक नाड़ी का प्रबंध करो। परीक्षार्थी को नाड़ी उपलब्ध करवाई। परीक्षार्थी ने अपना लोअर नाड़ी से बांध और फिर परीक्षा केंद्र के अंदर जा पाया।

सुबह 11:00 से प्रवेश शुरू परीक्षा केंद्रों पर

कलेक्टर राजेश बाथम और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर सभी सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गई थी, जो की 1:30 बजे तक चली। परीक्षार्थी के हाथों में केवल प्रवेश पत्र और एक आईडी के अलावा और कुछ नहीं था, उनकी जेब में भी नहीं। यहां तक की जूते मौजे भी बाहर उतरवाए गए। चप्पल पहनकर ही अंदर जा पाए। इसके बाद वहां पर भी मेटल डिटेक्टर के साथ जांच की गई। परीक्षा केंद्र के अंदर ही विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए पेन उपलब्ध करवाए गए। 

परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों से निकलवाए जूते

3347 परीक्षार्थी के लिए शहर के 8 केन्द्र

रतलाम शहर में लगभग 3347 परीक्षार्थी शहर के 8 केन्द्रों पर परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केन्द्रों में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय, रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि., शासकीय कन्या महाविद्यालय, जवाहर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा स्वामी विवेकानन्द वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम शामिल हैं।

देश में बढ़ाए है परीक्षा के शहर

ऑब्जर्वर डॉक्टर वाय के मिश्रा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा रतलाम में नियुक्त ऑब्जर्वर डॉक्टर वाय के मिश्रा ने बताया कि इस बार एनटीए ने 5453 सेंटर बनाए हैं। जो पिछले साल से ज्यादा हैं। राज्यों की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, स्कूलों में सेंटरों को वरीयता दी गई है। गत वर्ष 2024 में 571 शहरों (14 विदेशी शहर शामिल) में 4750 सेंटरों पर यह एग्जाम हुई थी। इस बार में यह एग्जाम देश में 552 और विदेशों में 14 शहरों में हो रही है। 

3 घंटे में 180 प्रश्न

डॉक्टर मिश्रा ने बताया दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई नीट की एग्जाम शाम को 5:00 बजे खत्म होगी 3 घंटे के दौरान परीक्षार्थियों को 180 प्रश्नों के उत्तर देना है। फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी विषय के 60-60 प्रश्न हैं। हर एक प्रश्न के लिए एक-एक मिनट का समय तय है।