चौकी पर चर्चा में कहा एक और लावारिस का काकानी जी करवाना है अंतिम संस्कार, तो मैंने कहा कहीं वह गंगाराम तो नहीं?

चौकी पर चर्चा में कहा एक और लावारिस का काकानी जी करवाना है अंतिम संस्कार, तो मैंने कहा कहीं वह गंगाराम तो नहीं?

दूसरे अज्ञात मृतक का भी परिवार ढूंढ कर करवाया अंतिम संस्कार

⚫ बरसों पहले तीनों बेटे और पत्नी को छोड़कर बन गए थे गंगाराम साधु

⚫ किडनी खराब होने पर किया था जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज रेफर

हरमुद्दा
रतलाम, 14 अक्टूबर। डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज अस्पताल चौकी पर बातचीत में नायक पवन सिंह परिहार ने गोविन्द काकानी को बताया एक और लावारिस का अंतिम संस्कार भी कल आपको करना है। मैंने सहज पूछ लिया उसका नाम गंगाराम तो नहीं है, उन्होंने कहा हां, आप पहचानते हो क्या? 


श्री काकानी ने बताया कि मैंने उनको 16 सितंबर 2025 को 108 द्वारा शिव मंदिर शहर सराय से भैरूलाल राठौड़ की सूचना पर 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर बीमारी की हालत में जिला चिकित्सालय लाकर अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा की मदद से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया। जहां पर प्रतिदिन सिविल सर्जन डॉ. सागर सहित डॉक्टरों एवं सिस्टर स्टाफ की देखरेख में उसकी हालत में सुधार होता गया। किडनी खराबी के कारण उसे आगे के इलाज के लिए 30 सितंबर को मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस के माध्यम से भिजवा दिया।

उस समय जानकारी एकत्र की, तब पता चला सखवाल नगर का है गंगाराम

जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन जानकारी एकत्र करने में उसका नाम गंगाराम पिता धन्नालाल बड़गोतिया जाति बेरवा निवासी झोपड़पट्टी सखवाल नगर,  रतलाम प्राप्त हो गया। मेडिकल कॉलेज भरती पर्ची में उक्त जानकारी नहीं होने से उसे लावारिस समझकर अंतिम संस्कार के लिए निवेदन किया गया, परंतु होने को कुछ और ही मंजूर था। 

परिजनों को पुलिस ने पहुंचाई खबर

समाजसेवी काकानी द्वारा जानकारी प्राप्त होते ही औद्योगिक थाने के माध्यम से परिवार वालों तक जानकारी पहुंच गई। मंगलवार सुबह 14 अक्टूबर को बेटा प्रवीण अपने मित्रों के साथ मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचा, जहां अपने पिता की पहचान आधार कार्ड के  साथ कर ली 

दादा-दादी ने किया भरण पोषण

बेटे प्रवीण कुमार बड़गोतिया ने बताया कि मेरे पिताजी ने वर्षों पहले हम तीन भाई प्रवीण, हिम्मत व स्वर्गीय दिनेश और पत्नी शोभा बाई को त्याग कर साधु बन गए थे। कोरोना के समय में मेरी माता जी का देहांत हो गया। 

8 महीने पहले मिले थे और कल मिली मौत की सूचना

हम लोगों से वह 8 महीने पहले मिले थे, पश्चात कल देर रात्रि में उनकी मृत्यु का समाचार मिला। आज मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पर आते ही तत्काल सिंधी समाज द्वारा संचालित निशुल्क शव वाहन की व्यवस्था कर  जवाहर नगर मुक्तिधाम पर विधि विधान और मंत्र उपचार के साथ काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोगी अजीत चौबे द्वारा प्रदत्त राशि से अंतिम संस्कार किया गया। 

की पुष्पांजलि अर्पित

जिला रोगी कल्याण समिति, अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ की ओर से परिवारजन एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई|