मुश्किलें बढ़ी : हाई कोर्ट का राज्य सरकार को आदेश विवादास्पद टिप्पणी करने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री शाह पर करें एफआईआर

⚫ ऑपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी पर की अनर्गल बातें
⚫ मामले को हाईकोर्ट ने स्वतः ही लिया संज्ञान में
हरमुद्दा
जबलपुर, 14 मई। विवादास्पद टिप्पणी करने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एमपी हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर खुद से संज्ञान लिया है। साथ ही मंत्री पर चार घंटे के अंदर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ के सामने राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह पेश हुए। यह मामला ऑपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज करें। अब देखना होगा कि सरकार क्या कदम उठाती है। वहीं, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांग ली है।
कांग्रेस की मांग हटाया जाए मंत्री पद से
हालांकि कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी नेतृत्व से उन्हें हटाने की मांग कर रही है। अब कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज होती है तो मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।
मंत्री विजय शाह की होगी छुट्टी? प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कर दिया इशारा, दिग्विजय सिंह भी बरसे
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि उनके बयान पर अलाकमान ने उन्हें अगाह किया है। यह काफी संवेदनशील मामला है। हालांकि कार्रवाई को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उनके बयान की वजह से पार्टी की फजीहत हो रही है। ऐसे में पार्टी कुछ कठोर फैसला ले सकती है।
कांग्रेस पहुंची थाने
मंत्री शाह के बयान का पूरे देश में विरोध हो रहा है। शाह के खिलाफ एमपी में कांग्रेस ने जगह-जगह पर विरोध किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शाह के खिलाफ खुद ही थाने में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे हैं। मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस देशद्रोह का मुकदमा करने की मांग कर रही है।